जब चाहें, डेवलपर पाएं
Odoo India द्वारा, Odoo के पार्टनर के लिए
दिन अनुभवी डेवलपर
दिन प्रोजेक्ट मैनेजर

नए मॉड्यूल

मनमुताबिक बनाने की सुविधा

ऑटोमेटेड टेस्ट

मोबाइल ऐप्लिकेशन

डेटा इंपोर्ट करने की सुविधा

वेबसाइट विजेट
दुनियाभर में बेहतरीन पार्टनर को सेवाएं











जितना इस्तेमाल करें, उतना ही पैसा चुकाएं, वह भी महीने के हिसाब से
Odoo के अनुभवी डेवलपर के लिए
Odoo के सबसे ज़्यादा अनुभवी डेवलपर की मदद पाएं. हमारे डेवलपर Odoo India की रिसर्च और डेवलपमेंट टीम में शामिल थे. इन डेवलपर ने Odoo के सॉफ़्टवेयर बनाने में मदद की थी! हर प्रोजेक्ट के लिए एक प्रोजेक्ट मैनेजर भी रहेगा, जो आपको प्रोजेक्ट पूरा करने में मदद करेगा.
ज़रूरत होने पर अपनी टीम में काम करने वाले डेवलपर्स की संख्या 1 से 20 तक बढ़ाएं,
वो भी लंबे समय तक डेवलपर को हायर किए बिना.
डेवलपमेंट स्टैगिंग प्रॉडक्शन
शानदार तरीके और ट्रेनिंग
हमारे बड़े प्रोजेक्ट मैनेज करने के अनुभव फ़ायदा लें, जैसे कि Odoo के आधिकारिक रिलीज़. अपने प्रोसेस पर कंट्रोल रखें. हम आपको अपने प्रोजेक्ट मैनेज करने में मदद कर सकते हैं. हम आपको प्लेटफ़ॉर्म और तरीके भी उपलब्ध कराते हैं, जिससे आप अपने प्रोजेक्ट को आसानी से और तेज़ी से मैनेज कर सकते हैं. चाहे साथ मिलकर काम करना हो या कोई ऑटोमेटेड टेस्ट रन करना, यहां सभी तरह की मदद पाएं.
क्या आप जानना चाहते हैं?
इसे आज़माएं. यह बिल्कुल मुफ़्त है!
अगर आपको कोई नया फ़ीचर चाहिए, तो आप हमें इसके बारे में बता सकते हैं. हम आपको इस फ़ीचर को डेवलप करने में मदद कर सकते हैं. आपको कोई पैसा नहीं देना होगा और हम आपको 3 दिनों के अंदर बता देंगे:
- फ़ीचर की जानकारी सबमिट करें
- हम इसका तकनीकी आकलन करेंगे
- दो से तीन दिनों में, हम आपको यह जानकारी देंगे:
-
- तकनीकी फ़ीडबैक
- कोटेशन
- समीक्षा के लिए मीटिंग का ऑफ़र
अगर आपके पास फ़ीचर के लिए कोई आइडिया नहीं है, तो हमारे साथ मीटिंग शेड्यूल करें और हम आपके लिए फ़ीचर का आइडिया लिखेंगे.
फ़ीचर के बारे में आइडिया भेजें.
हमें अपने फ़ीचर के एक से तीन आइडिया के बारे में बताएं. हम इसको डेवलप करने में आपकी मदद करेंगे. आपको कोई पैसा नहीं देना होगा और साइन इन करने की मजबूरी भी नहीं होगी.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर आपको इस बात का अंदाज़ा है कि आपको किस फ़ीचर को डेवलप कराना है, लेकिन आपके पास एक स्पष्ट आइडिया नहीं है, तो इसके बारे में एक मीटिंग में चर्चा करें. अपनी मीटिंग यहां प्लान करें: https://www.odoo.com/book/developers
जब हम आपके फ़ीचर के बारे में समझ जाएंगे, तो हम आपके लिए एक आइडिया लिखेंगे. हम इस काम के लिए कोई शुल्क नहीं लेते, ताकि आप हमारी सेवाओं की जांच कर सकें.
एक अच्छे आइडिया में ये चीज़ें शामिल होती हैं:
- बिज़नेस की ज़रूरतें साफ़ तौर बताएं: कौनसा उद्योग है? आपको इसकी ज़रूरत क्यों है?
- इस बात की जानकारी कि आपको क्या डेवलप कराना है और कैसे कराना है
अपने कारोबार की ज़रूरत को सिर्फ़ कुछ ही पैराग्राफ़ में बताएं, ताकि डेवलपर उसके बारे में समझ सके. साथ ही, आपको इसकी ज़रूरत क्यों है, इस बारे में भी बताएं. इससे कारोबार की ज़रूरतों की चुनौतियों और अगर संभव हो, तो इसके लिए सस्ता तकनीकी विकल्फ खोजने में मदद मिलती है. 2 से 5 पैराग्राफ़ काफ़ी होते हैं.
आपको क्या डेवलप कराना है, इसकी जानकारी इस तरह दी जानी चाहिए:
- डेवलपर के लिए एनोटेड किए हुए स्क्रीनशॉट (जैसे- https://flameshot.org/ )
- एडवांस डेवलपमेंट के लिए मॉकअप (जैसे- https://excalidraw.com/ )
- अगर आप विशेषज्ञ हैं, तो कोई तकनीकी दस्तावेज़ दें
यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं:
हमारे द्वारा डेवलप किए गए हर प्रॉडक्ट या सर्विस का पूरा मालिकाना हक आपके पास होगा. अपने कोड पर लागू होने वाले लाइसेंस का चयन भी आप ही करेंगे.; ओपन सोर्स एलपीजीएल, Odoo प्रोप्राइटरी लाइसेंस, या आपकी पसंद का कोई दूसरा लाइसेंस.
हमारे डेवलपर ने ही उस Odoo सॉफ़्टवेयर को डेवलप किया है जिसका इस्तेमाल आप रोज़ाना करते हैं. इसका मतलब है कि हमारी टीम के पास सभी चीज़ों (पायथन मॉड्यूल, javascript, वेब डिज़ाइन वगैरह) का पूरा ज्ञान है. साथ ही, उन्हें इनके काम करने का तरीका भी पता है.
सभी डेवलपमेंट Odoo.sh इंस्टेंस पर किए जाते हैं, क्योंकि हम Odoo के तरीकों का पालन पूरी सख्ती के साथ करते हैं:
- हर कमिट को दस हज़ार से भी ज़्यादा ऑटोमेटेड टेस्ट पर टेस्ट किया जाता है
- कोडिंग से जुड़े दिशा-निर्देशों और कोड को साफ़ तौर पर लिखने के लिए हम Odoo के लिंटर का इस्तेमाल करते हैं
- सभी डेवलपमेंट को लाइव टेस्ट किया जा सकता है और बस एक क्लिक में टेस्ट या स्टेजिंग ब्रांच लॉन्च की जा सकती हैं
अगर आपके पास Odoo.sh खाता नहीं है, तो चिंता न करें. हम आपके लिए बिना कोई शुल्क लिए खाता सेटअप कर देंगे. अगर आपके पास पहले से एक Odoo.sh प्रोजेक्ट है, तो आप हमारे डेवलपर को अपने Odoo.sh पर आने का न्योता दे सकते हैं. इससे आपको हमारे डेवलपमेंट पर इंटिग्रेशन टेस्ट से फ़ायदे मिलेंगे.
पहला चरण मुफ़्त है, जिसमें हम आपके लिए एक स्पष्ट योजना बनाएंगे. हालांकि हम आपको पहले से अनुमान दे देंगे कि काम करने में कितना समय लगेगा, हम वास्तव में कितना समय काम करेंगे उसके हिसाब से ही आपसे पैसे लेंगे. आप कस्टमर पोर्टल पर जाकर हर दिन देख सकते हैं कि हम कितना समय काम कर रहे हैं. हमारे इनवॉइस को 21 दिनों के अंदर चुकाना होगा.
प्रोजेक्ट मैनेजर आपसे संपर्क करेगा और आपके प्रोजेक्ट को मैनेज करेगा. प्रोजेक्ट मैनेजर को ना सिर्फ़ तकनीकी ज्ञान होता है, बल्कि वह आपके प्रोजेक्ट पर काम करने वाले डेवलपर्स को भी मैनेज करेगा. वह आपके साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखेगा, डेवलपर्स को मुश्किल कामों में मदद करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि कोड की क्वालिटी अच्छी रहे.
वहीं दूसरी ओर, डेवलपमेंट से जुड़ा ज़्यादातर काम डेवलपर करते हैं. किसी भी प्रोजेक्ट पर, 20% समय प्रोजेक्ट मैनेजर लगाता है और बाकी का 80% समय डेवलपर लगाते हैं.
हम आपको मेंटनेंस के लिए अनुबंध देते हैं, जिसकी कीमत हर महीने 16 यूरो प्रति 100 लाइन कस्टम कोड है. इस अनुबंध के तहत हम आपको असीमित सहायता, बग फ़िक्स और सॉफ़्टवेयर अपडेट देंगे. यह मेंटनेंस अनुबंध उन ग्राहकों के लिए अनिवार्य है, जो Odoo के साथ सीधे काम करते हैं. हम नहीं चाहते कि ग्राहकों को कोई समस्या हो या उन्हें पुराने वर्शन का इस्तेमाल करना पड़े.
अगर आप Odoo के साथ सीधे काम नहीं कर रहे हैं, तो आपको रखरखाव अनुबंध खरीदना ज़रूरी नहीं है. इसका मतलब है कि पार्टनर या पार्टनर के ग्राहकों को मेंटनेंस से जुड़ा अनुबंध ज़रूरी नहीं है. पार्टनर मेंटनेंस से जुड़ी सेवाओं के लिए अपने से कीमत तय कर सकते हैं या फिर चाहें, तो वो मेंटनेंस के लिए कोई शुल्क ही ना लें. हालांकि, हमारी सलाह है कि आप बग फ़िक्स करने या किसी अपग्रेड के लिए अपने ग्राहकों से पैसे ज़रूर लें, क्योंकि अगर आपके सॉफ़्टवेयर में कोई समस्या आती है, तो आपको ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
आप अपने प्रोजेक्ट में कितनी लाइनों का कोड लिखा है, यह जानने के लिए आप हमसे पूछ सकते हैं या "odoo-bin cloc" कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम टिप्पणियों, खाली पंक्तियों, और अन्य गैर-ज़रूरी चीज़ों को हटा देते हैं...